39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

संघर्ष की कहानी: शादी में बैंड बजाने वाले पिता की बेटी ने प्राप्त किया बिहार में 5वां स्थान, IAS बनना चाहती है मुजफ्फरपुर की संजना

Bihar Topper Story: बिहार के मुजफ्फरपुर की संजना कुमारी ने पूरे बिहार में आर्ट्स संकाय से पांचवा रैंक प्राप्त किया है. हाल ही में उनके भाई टीआरइ-3 में सफलता हासिल कर शिक्षक बने हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Topper Story: मुजफ्फरपुर जिला के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनाकोट की छात्रा संजना कुमारी ने इंटर कला संकाय की परीक्षा में सूबे में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. उसे 93.6 प्रतिशत अंक मिले हैं. संजना कुमारी मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट निवासी संजय कुमार राम की बेटी है. संजय कुमार राम शादी-ब्याह के अवसर पर बैंड बजाने का काम करते हैं. वहीं मां शोभा देवी गृहिणी हैं. तीन भाई-बहनों में संजना सबसे छोटी है.

संजना ने बताया किसका-किसका सहयोग मिला

बड़े भाई दीपक कुमार ने हाल ही में बीपीएससी टीआरइ-3 में सफलता हासिल कर शिक्षक बने हैं. दूसरे भाई ऋषि राज समस्तीपुर से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. यह उनका अंतिम साल है. संजना के पिता ने बताया कि संजना पढ़ने में शुरू से ही मेधावी रही है. उसकी सफलता ने परिवार को खुशियों से भर दिया है. संजना कुमारी ने बताया कि सूबे में पांचवा रैंक मिलने की बात पता चलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सबसे पहले उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. फिर स्कूल के शिक्षकों और तब दोस्तों को बताया. बताया कि परीक्षा की तैयारी उसने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया. माता-पिता और भाइयों का भरपूर सहयोग मिला.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सर गर्व से ऊँचा कर दिया- हेडमास्टर

संजना ने बताया कि उसका पसंदीदा विषय इतिहास है और वह आगे चलकर यूपीएससी कर आइएएस बनना चाहती है. बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन से सफलता मिली है. हेडमास्टर हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल है. संजना ने बिहार में पांचवां स्थान हासिल कर हम सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उस पर विद्यालय परिवार को नाज है. वहीं वर्तमान विधायक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, पूर्व विधायक नंद कुमार राय, मुखिया कृष्णा सहनी, जिला पार्षद पूनम देवी, सावित्री देवी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिह, इंजीनियर राकेश कुमार, बसपा नेता मोहम्मद जावेद ने संजना की सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी देखें: Video: डॉक्टर बनना चाहती है टॉपर प्रिया जायसवाल, बेहद साधारण परिवार से आती हैं

Video: ‘मेहनत का फल लगभग मिल गया है’, सेकेंड स्टेट टॉपर बनने के बाद काफी खुश दिखे शाकीब शाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel