जिले में तीन समेत पांच जिलों में नौ केंद्र बने वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष प्रायोगिक परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया है. प्रायोगिक परीक्षा 23 से 26 जून तक होगी. मुजफ्फरपुर में तीन समेत पांच जिलाें में 9 केंद्र बने हैं. कॉलेजों को इन केंद्रों से टैग कर दिया गया है. तय तिथि को संबंधित केंद्र पर जाकर विद्यार्थी विशेष प्रायोगिक परीक्षा देंगे. प्राचार्यों को कहा गया है कि वे बाह्य परीक्षक की मौजूदगी में प्रायोगिक परीक्षा संपन्न करायेंगे. इसके बाद तीन दिनाें के भीतर इ-मेल से प्रायोगिक परीक्षा का अंक विवि में भेजेंगे. लिखित परीक्षा पहले ही हो चुकी है. ऐसे में 26 जून तक प्रायोगिक परीक्षा लेकर 29 तक विवि को अंक भेजना है. मुजफ्फपुर में 3, हाजीपुर में 2, सीतामढ़ी में 2, माेतिहारी व बेतिया में 1-1 परीक्षा केंद्र बने हैं. अगले महीने विशेष परीक्षा का परिणाम जारी करना है. ऐसे में कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे तय अवधि में प्रायोगिक परीक्षा का अंक विवि को उपलब्ध करा दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

