ट्रेन से धुआं निकलने की सूचना पर यात्रियों में मची अफरातफरी सकरा़ मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के सिलौत एवं सीहो स्टेशन के बीच रेपुरा गांव स्थित फाटक संख्या 85 के निकट बुधवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ब्रेक से धुआं निकलने लगा. गार्ड द्वारा धुआं निकलने की सूचना देते ही चालक ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में यात्री ट्रेन से उतरने लगे. गार्ड एवं चालक ने मामले की सूचना सीहो के स्टेशन मास्टर को दी. सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारी एवं कर्मियों ने मरम्मत की़ इस दौरान उक्त रेलखंड पर करीब 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. उसके बाद ट्रेन को समस्तीपुर की ओर रवाना किया गया. यात्रियों ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली से दरभंगा जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर से चली थी. इस दौरान ट्रेन 85 नंबर गुमटी पार कर रही थी. तभी पिछली बाेगी के नीचे ब्रेक से काफी धुआं निकलने लगा. रेल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार निराला ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ब्रेक से धुंआ निकलने लगा है. उसको ठीक कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है