मुजफ्फरपुर जिला अंडर-19 चेस चैंपियनशिप का समापन शीर्ष चार स्थान पर आनेवाले जूनियर चैंपियनशिप खेलेंगे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शतरंज की 16 मोहरों की समझ भरी चाल ने नव्या व अमृत को चैंपियनशिप में जीत दिलायी. मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन की पहल पर मुजफ्फरपुर जिला अंडर-19 चेस चैंपियनशिप रविवार को बीएमपी-6 कन्हौली स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुई. साढे़ छह अंकों के साथ दूसरी बार अमृत रौनक चैंपियन बने. बालिकाओं में नव्या गोयनका पहली बार खिताब जीतने में सफल रहीं. उन्हें पांच अंक मिले. तेजस शांडिल्य 6.5 (बुकोल्ज 29.5 अंक) अंक लेकर रनरअप रहे. देव राज (बुकोल्ज 29 अंक) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इतने ही अंकों (बुकोल्ज 26.5 अंक) के साथ नैतिक मिश्रा को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. वैभव मिश्रा 5.5 अंक (बुकोल्ज 29.5 अंक) लेकर पांचवें स्थान पर रहे. यश रमण 5.5 (बुकोल्ज 28.5 अंक) अंक लेकर छठे, कृष्णा सहनी 5.5 अंक (बुकोल्ज 24.5 अंक) लेकर सातवें, सिद्धार्थ शांडिल्य 5 अंक (बुकोल्ज 30.5 अंक) लेकर आठवें, प्रणीत सिन्हा 5 अंक (बुकोल्ज 30 अंक) लेकर नौवें व युवान रमन 5 अंक (बुकोल्ज 28.5 अंक) लेकर दसवें स्थान पर रहे. नव्या ने सभी पांच बाजियां जीतीं गर्ल्स कैटेगेरी में नव्या ने सभी पांच बाजियां जीतकर इस कैटेगरी में अजेय रहीं. दूसरे स्थान पर दीक्षा को चार अंक मिले. चेतना गोयनका को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. अग्रिमा राज चौथे स्थान पर रहीं. दोनों कैटेगरी में शीर्ष चार स्थान पर आनेवाले प्रतिभागी बिहार जूनियर चैम्पियनशिप में भाग लेंगे. डीएसओ ने दिया मेडल पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डीएसओ राजेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ एके दास, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मवीर व आयोजन अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बारी-बारी से दोनों कैटेगरी के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मेडल व शीर्ष दस स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. संचालन एमडीसीए के सचिव हिमांशु व उपाध्यक्ष आभाष ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

