प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में अम्बारा चौक से लालगंज जाने वाले मार्ग में मड़वापकड़ गांव के समीप ऑटो व टोटो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी़ इस घटना में दोनों गाड़ियों के चालक के साथ तीन महिला और एक पुरुष जख्मी हो गये. वहीं एक चालक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी चार यात्री नजदीक के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. एक चालक फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लालगंज की ओर से टोटो गाड़ी आ रही थी. वहीं ऑटो अंबारा से लालगंज की ओर जा रहा था. इसी बीच संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गयी, जिससे दोनों गाड़ियों के चालक के साथ यात्री आशा देवी, सुशीला देवी, निर्मला देवी और हरिओम प्रसाद साह जख्मी हो गये. सभी जख्मी यात्री निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं चालक मो कादिर को चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. दूसरा चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

