19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीते शनिवार से परिवहन विभाग में नहीं कट रहा चालान

Since last Saturday no challan is being issued

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :

बीते शनिवार से परिवहन विभाग सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है. इसलिए विभाग में चालान संबंधित सभी कार्य बंद है. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर, हाइपो थिकेशन, रिनुवल, निबंधन सहित आदि किसी का चालान नहीं कट रहा है. इससे वाहन मालिक व चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या किसी एक जिले की नहीं बल्कि बिहार में सभी जिलों की है. लोग किसी तरह खुद से या साइबर कैफे की मदद से आवेदन तो ऑनलाइन कर दे रहे है लेकिन चालान नहीं कट पा रहा है. चालान काटने की कई लोगों ने कोशिश की तो उनका पेमेंट फंस गया. पेमेंट फंसने के बाद कई लोग जानकारी लेने डीटीओ ऑफिस पहुंचे जहां पता चला कि यह समस्या यही की नहीं बल्कि पूरे बिहार में सभी जिलों की है. साॅफ्टवेयर में हो रहे कुछ बदलाव को लेकर बीते चार दिनों से चालान का काम पूरी तरह से बाधित है. जब सॉफ्टवेयर चालू होगा तो चालान में फंसा पैसा लोगों के खाते में वापस होगा. वहीं जो साइबर कैफे संचालक ऑनलाइन काम करते है उन्होंने भी चालान काटना बंद कर दिया है. कई लोगों का पहले से बुक स्लॉट भी ऑटोमेटिक कैंसिल हो गया है, उन्हें फिर ये यह काम कराना पड़ रहा है. इधर मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि सॉफ्टवेयर की समस्या पूरे बिहार की है. मुख्यालय से बात की गयी जिसमें जल्द काम शुरू होने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel