15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल :

Shemford, Luck Mukherjee, and MS Shivaraha are in the final.

डी 36 से 38

शेमफोर्ड, लक मुखर्जी व एमएस शिवराहा टीम फाइनल में

मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन–3 का तीसरा दिन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुज़फ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन–3 के तीसरे दिन शनिवार को कई मुकाबले हुए. अंडर-14 आयु वर्ग की ट्रायथलॉन ने सभी का ध्यान खींचा. लंबीकूद बालक अंडर-14 में डॉल्फिन स्कूल का मो अर्श प्रथम रहा. जीडी मदर का ऋषभ राज द्वितीय व सेंट जोसेफ का अंकुश कुमार तृतीय स्थान पर आया. ऊंची कूद अंडर-16 में क्राइस्ट ज्योति स्कूल का अनुभव ठाकुर अव्वल आया. प्रभात तारा स्कूल का समीर राजा द्वितीय और आरटीएस एचएस के अमन कुमार को तृतीय स्थान मिला. बालिकाओं में एमएस सकरी सरैया की प्रीति प्रथम स्थान पर आयीं. लाइसियम स्कूल की राधा रानी द्वितीय स्थान पर रहीं. प्रभात तारा की किरण कुमारी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. गोला फेंक अंडर-16 में विजडम वर्ल्ड स्कूल के आयुष आनंद प्रथम स्थान पर रहे. पीआइएसएम के गौरव कुमार द्वितीय व डॉल्फिन स्कूल के प्रियांशु राज तृतीय रहे.

शेमफोर्ड ने माउंट लिट्रा को हराया

फुटबॉल बालक (सेमीफाइनल वन) शेमफोर्ड ने माउंट लिट्रा को हराकर फाइनल में पहुंचा. सेमीफाइनल 2 में लक मुखर्जी ने ऑक्सफोर्ड को हराया. बालिका (लीग) में एमएस शिवराहा ने शेमफोर्ड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. कबड्डी अंडर-14 बालक पीश्री केवीएस तीसरा स्थान, अंडर-14 बालिका में जीडी मदर का तीसरा स्थान, अंडर-16 बालक में सत्यमेव वर्ल्ड स्कूल तीसरे स्थान पर रहा. अंडर-16 बालिकाओं में यूएमएस हनुमान नगर को तीसरा स्थान मिला. खो-खो अंडर-14 में बालक ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे. रविवार को कबड्डी अंडर-14 बालक (अंडर-14 ब्यॉज) : जीडी मदर बनाम सेंट जोसेफ स्कूल पनापुर, अंडर-14 बालिका : किड्स कैंप बनाम एमएस हरपुर, अंडर-16 बालक : ब्लूस्काई बनाम रेसिडेंशियल प्रेरणा पब्लिक स्कूल, अंडर-16 बालिका : बिड़ला ओपन माइंड बनाम किलकारी बाल भवन, खो-खो अंडर-16 बालक एमएस सकरी सरैया बनाम किलकारी बाल भवन, खो-खो अंडर-14 बालक फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel