10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : मानदेय बढ़ोतरी के लिए संघर्ष करेंगी सेविकाएं

Muzaffarpur : मानदेय बढ़ोतरी के लिए संघर्ष करेंगी सेविकाएं

मोतीपुऱ मिश्रौलिया चौक स्थित एक विवाह भवन में मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक सिम्पी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. सचिव दामिनी कांत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला सशक्तीकरण की बात करने वाली राज्य सरकार प्रदेश की सेविकाओं से राेज घंटों काम तो लेती है, लेकिन मानदेय बहुत कम दे रही है. सेविकाओं को मात्र सात हजार और सहायिकाओं को चार हजार रुपये दे रही है. कहा कि अब मानदेय बढ़ोतरी के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक और कार्यालय से न्यायालय तक संघर्ष किया जायेगा. रेणु जायसवाल ने कहा कि सेविकाओं से पोलियो, बीएलओ समेत अन्य तरह के कार्य कराये जाते हैं. जब मानदेय बढ़ाने की बात आती है, तो सरकार मुकर जाती है. कहा कि पदाधिकारियों व कर्मियों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन वृद्धि की गयी़ परंतु सेविका और सहायिका आज भी मानदेय पर काम कर रही हैं. कहा कि प्रदेश सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो संघ होने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी. मौके पर जरीना खातून, रेखा सिंह, उषा देवी, कौशल्या सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel