16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में बच्चों के लिए अलग इमरजेंसी सेवा

Separate emergency service for children in Sadar Hospital

बच्चाें के इलाज में अब नहीं होगी देरी

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर अस्पताल में अब गंभीर रूप से बीमार बच्चों के त्वरित उपचार में देरी नहीं होगी. लंबे इंतजार व अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर कमी को स्वीकार करने के बाद, सदर अस्पताल में आखिरकार पीडियाट्रिक इमरजेंसी को अलग से संचालित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले, गंभीर बच्चों को सीधे वार्ड में ही भर्ती करने की मजबूरी थी. जिससे न केवल उपचार में देरी होती थी, बल्कि तत्काल इलाज के लिए आए माता-पिता को भी सही कक्ष की तलाश में अस्पताल परिसर में भटकना पड़ता था. अस्पताल कर्मियों के अनुसार, अभी तक इमरजेंसी बच्चों का इलाज एइएस वार्ड में होता था. इस गंभीर कमी को दूर करते हुए, अधीक्षक डॉ बीएस झा ने घोषणा की है कि सोमवार से अंतरिम व्यवस्था के तहत पीडियाट्रिक इमरजेंसी को एक अलग कमरे में शुरू किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टरों से बातचीत कर जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं. स्थायी व्यवस्था के तहत, बच्चों के लिए समर्पित इस इमरजेंसी कक्ष का निर्माण जल्द ही किया जायेगा. अधीक्षक ने बताया कि स्थान का अंतिम चयन बाकी है, लेकिन यह या तो मॉडल अस्पताल के अंदर बनाया जाएगा या फिर एमसीएच विंग के निचले तल पर स्थापित किया जायेगा. इस नयी व्यवस्था से गंभीर रूप से बीमार बच्चों को अब जल्द और बेहतर इलाज मिल सकेगा, जिससे उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी व माता-पिता की परेशानी भी कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel