मुजफ्फरपुर.
जिला एथलेटिक्स टीम के चयन के लिए एक जून को ट्रायल होगा. मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स संघ के जिला अध्यक्ष राम प्रमोद राम ने बताया कि 91वीं बिहार वार्षिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला टीम का चयन परीक्षण 1 जून को लंगट सिंह कॉलेज मैदान में होगा. यह परीक्षण सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न ट्रैक व फील्ड स्पर्धाओं में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया जायेगा. संघ के सचिव ने बताया कि इसी परीक्षण के आधार पर जिला टीम का चयन किया जायेगा. सभी उम्मीदवारों से समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है. सभी खिलाड़ी को तय समय पर अपने उम्र संबंधित कागजात, फोटो आदि को लेकर आना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है