मुजफ्फरपुर
. 9 से 13 सितंबर को वाराणसी के संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में सीबीएसइ नेशनल एथलेटिक्स मीट हुई. इसमें जीडी मदर स्कूल के 11वीं के छात्र रौनक गुप्ता का चयन डिस्कस थ्रो इवेंट के लिए हुआ है. निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि रौनक का चयन गर्व की बात है. वह योगीयमठ के रहनेवाले संजीव गुप्ता व बबली का बेटा है. कोच दिलमोहन झा के अनुसार रांची में हुई सीबीएसइ क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में रौनक ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. इसी के आधार पर उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस उपलब्धि पर प्रशासिका कविता प्रसाद साह, प्राचार्य नीलम सिंह, डॉ यशोदानंद झा, रूपाली मजूमदार, सविता अंबष्ठ, वैशाली चौधरी सहित शिक्षकाें ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

