11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉ कोर्सेज की दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी, कटऑफ घटने की संभावना

लॉ कोर्सेज की दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी, कटऑफ घटने की संभावना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एलएलबी और प्री-लॉ कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है. पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई है. अब विश्वविद्यालय अगले सप्ताह दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयारी में है. विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे पहली मेरिट लिस्ट के तहत हुए दाखिलों की रिपोर्ट 15 दिसंबर तक हर हाल में उपलब्ध करा दें. इस रिपोर्ट के आधार पर ही, शेष खाली सीटों के लिए योग्य उम्मीदवारों की दूसरी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, दूसरी लिस्ट जारी करने के लिए कटऑफ मार्क्स में कटौती करनी पड़ सकती है, क्योंकि पहली लिस्ट के आधार पर सभी सीटें भर नहीं पाई है.

प्रवेश परीक्षा और क्वालीफाइंग मार्क्स

संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया गया था

परीक्षा परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किया गया था

विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित क्वालीफाइंग मार्क्स इस प्रकार थे

सामान्य वर्ग: 50 फीसदी

ओबीसी: 45 फीसदी

एससी-एसटी: 40 फीसदी

पहली मेरिट लिस्ट में करीब 400 अभ्यर्थी

लगभग 400 अभ्यर्थियों ने इन क्वालीफाइंग मार्क्स के दायरे में आकर पहली मेरिट लिस्ट में जगह बनाई थी, जिन्हें 13 दिसंबर तक आवंटित कॉलेजों में नामांकन कराने का समय दिया गया था. इस सत्र के लिए विश्वविद्यालय को सीटों की संख्या के मुकाबले लगभग आधे आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारियों का मानना है कि सभी योग्य उम्मीदवारों का नामांकन करा दिए जाने के बावजूद, अधिकांश कॉलेजों में सीटें खाली रहने की संभावना है. दूसरी ओर, कुछ कॉलेज मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर अपने स्तर से उम्मीदवारों का नामांकन कराने की बात भी कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel