प्रतिनिधि, मनियारी हरपुर बलड़ा पंचायत के सरपंच अनीता देवी के पति सह पूर्व सरपंच अरुण सिंह (52) की हार्ट अटैक से सोमवार की देर रात मौत हो गयी. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मुखिया प्रतिनिधि संतोष सहनी, पंसस प्रतिनिधि गौरीशंकर शर्मा, पैक्स ओम प्रकाश शर्मा ने अंतिम दर्शन कर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी़ श्री सिंह के परिवार में पत्नी अनीता देवी, पुत्री रूपा कुमारी, पुत्र विक्रम सिंह व गौरव सिंह हैं. गमगीन माहौल में हाजीपुर के कोनहारा घाट पर बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी. सरपंच के निधन पर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी दिलीप कुमार चुन्नू, प्रभात सिंह, गौतम सिंह, पंकज सिंह, विनोद झा, विनोद साह समेत दर्जनों लोगाें ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है