22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News :नियम नहीं माने, 80 हजार रुपये का जुर्माना

Muzaffarpur News : नियम नहीं माने, 80 हजार रुपये का जुर्माना

Muzaffarpur News : दिल्ली-जयपुर जानेवाली चार बसें कार्रवाई की जद में आयीं मुजफ्फरपुर. सड़क दुर्घटना के बाद लंबी दूरी पर चलनेवाली चार गाड़ियां कार्रवाई की जद में आ गयीं. बुधवार को जुर्माना किया गया. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव व एमवीआइ राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से एनएच पर अभियान चलाकर जांच की. इस दौरान दिल्ली व जयपुर जाने वाली चार गाड़ियों पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगा. चार बसों पर कार्रवाई के बाद लंबी दूरी की बसें जहां थीं, वहीं किनारे खड़ी हो गयीं. इधर मामले में डीटीओ ने बताया कि नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इसके लिए एक स्पेशल टीम भी निरंतर जांच कर कर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है. सभी कार्रवाई ऑनलाइन है. एक गलती बार-बार दोहराने पर संबंधित वाहन का परमिट रद्द करने की दिशा में संबंधित आरटीओ द्वारा कार्रवाई की जायेगी.

Muzaffarpur News : एमवीआइ को सीतामढ़ी जिले का अतिरिक्त प्रभार मुजफ्फरपुर

एमवीआइ राकेश रंजन को सीतामढ़ी जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इससे पूर्व वह शिवहर जिला के एमवीआइ के अतिरिक्त प्रभार में थे. अब शिवहर का अतिरिक्त प्रभारी मोतिहारी एमवीआइ संजय कुमार को दिया गया है. इस संबंध में परिवहन विभाग के अवर सचिव ने अधिसूचना जारी की है. बताया है कि एमवीआइ को अपर जिला परिवहन पदाधिकारी व समकक्ष पद पर कार्यकारी व्यवस्था के तहत उच्चतर प्रभार दिया गया. इस कारण कई जिलों में एमवीआइ का पद रिक्त हो गया. इसको लेकर नजदीक के जिलों के एमवीआइ को पास के रिक्त जिले का अतिरिक्त प्रभार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें