बंदरा़ पियर थाना क्षेत्र के हरपुर में सोमवार की दोपहर सीएसपी संचालक से करीब चार लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिये. पीड़ित हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा निवासी हरिशंकर कुमार ने बताया कि वह बंदरा चौक पर सीएसपी चलाता है. उसी के लिए पियर थाने के नजदीक स्थित एक बैंक से पैसा निकासी कर जा रहा था. इसी दौरान हरपुर बांध सड़क पर दो हाइस्पीड बाइक पर सवार चार अपराधी आये और हथियार के बल पर 397700 रुपये लूट कर फरार हो गये. इसकी सूचना पियर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि पीड़ित द्वारा बतायी गयी राशि की जांच में अंतर मिल है. घटनास्थल पर भी जांच की गयी है, वहां भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

