वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या-12566 नयी दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक यात्री का बैग चोरी हो गया. यात्री का नाम सुंदरम झा है. जो सोमवार की सुबह करीब 9 बजे एक्स हैंडल पर अधिकारियों को टैग करते हुए शिकायत की. बताया कि सफर के दौरान दरभंगा थोड़ा पहले बैग चोरी हो गया. बाद में छानबीन के बाद समस्तीपुर आरपीएफ की टीम ने यात्री के बयान पर बताया कि उनका बैग मुजफ्फरपुर में लेकर कोई उतर गया. वहीं यात्री को दरभंगा स्टेशन पर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया गया. मामला जब मुजफ्फरपुर में चारी का आया तो आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने छानबीन शुरू की, उन्होंने बताया कि यात्री खुद चोरी के मामले में जगह को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे थे. इसको लेकर बीच रास्ते में भी एफआइआर दर्ज कराने की बात सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

