Bihar News: मुजफ्फरपुर में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बरौनी क्लोन एक्सप्रेस से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने अवैध शराब की तस्करी के लिए अनोखा तरीका अपनाया था. पकड़ा गया युवक हाजीपुर के जदुआ वार्ड नंबर 39 का निवासी विवेक कुमार है.
उसके पास से 58 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई. उसने शराब को छिपाने के लिए शरीर पर दो बनियान पहन रखी थीं. पहली बनियान पर उसने व्हाइट टेप से शराब के टेट्रा पैक चिपका रखे थे और ऊपर दूसरी गंजी और शर्ट पहन ली थी ताकि किसी को शक न हो.
जांच के दौरान पकड़ा गया तस्कर
गुरुवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम नियमित जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान ट्रेन में एक युवक संदिग्ध हालत में नजर आया. जवानों ने जब उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया और सही जवाब नहीं दे सका. शक होने पर जवानों ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले गए. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कपड़ों के अंदर शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए.
बैग में सिर्फ कपड़े, शरीर से चिपकी थी शराब
युवक ने शराब तस्करी का ऐसा तरीका अपनाया था जिससे किसी को उस पर शक न हो. उसने अपने बैग में सिर्फ कपड़े रखे थे, ताकि जांच के दौरान जवानों को लगे कि वह एक सामान्य यात्री है. हालांकि, जब RPF ने गहराई से जांच की तो उसकी चालाकी का पर्दाफाश हो गया. गिरफ्तारी के बाद युवक ने बचने की पूरी कोशिश की. उसने शुरू में यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि वह किसी दोस्त से मिलने जा रहा था और बैग में सिर्फ कपड़े हैं. हालांकि, जब जवानों ने उसकी पूरी जांच की तो हकीकत सामने आ गई.
ये भी पढ़े: पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
कानूनी कार्रवाई के बाद भेजा गया जेल
RPF अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अब निगरानी और सख्त की जाएगी. खासकर बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि इस तरह के मामलों को रोका जा सके.