प्रतिनिधि, मड़वन प्रखंड के बड़कागांव नयाटोला में बीते तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से नाराज उपभोक्ताओं ने मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी टायर जला बिजली विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी की उपभोक्ताओं का कहना था कि सोमवार को आंधी-बारिश में नयाटोला में पोल तार ध्वस्त हो गया. विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं है. भीषण गर्मी में लोग काफी परेशानियों का सामना करने पर विवश हैं. सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. दूर दराज जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सूचना के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर जेई राजीव कुमार ने अविलंब पोल तार दुरुस्त कर बिजली चालू करने के आश्वासन दिया. उसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. जानकारी हो कि झिटकाही मधुबन फीडर से उक्त गांव की बिजली जुड़ी है. बड़कागांव नयाटोला के समीप पोल तार टूटने के कारण तीन गांव बरौना, मठिया व पानापुर अख्तियारपुर की बिजली भी गायब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

