19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत शिक्षका आशा मिंज के परिजनों से मिला राजद की टीम

RJD team met the family of deceased

प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर टीम का किया गया गठन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजद नेताओं की टीम ने शुक्रवार को आमगोला के नीतीश्वर मार्ग स्थित मृतक शिक्षिका आशा मिंज के परिजनों से मिलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से संवेदना व्यक्त की और घटना की विस्तृत जानकारी ली. राजद नेताओं द्वारा मृतक के परिजनों को हर प्रकार का सहयोग और समर्थन का भरोसा दिया गया. तालिमी मरकज की शिक्षिका आशा मिंज की लाश पिछले दिनों रेलवे ट्रैक के पास पाया गया था. वह रेड लाइट एरिया के नजदीक निराला निकेतन एरिया का बीएलओ थी. इस घटना की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल द्वारा पूर्व मंत्री इजरायल मंसूरी के संयोजकत्व में राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला राजद के संगठन प्रभारी चित्तरंजन गगन, विधायक निरंजन राय, पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता की छह सदस्यी जांच टीम का गठन किया गया था. राजद के जांच टीम ने बताया कि मृतक शिक्षिका उस क्षेत्र से पूरी तरह अनजान थी, जहां का उसे बीएलओ बनाया गया था. उसे ट्रेनिंग भी नहीं दी गई थी और दस दिन पहले उसे यह जिम्मेदारी दे दी गयी थी. उनके परिवार के लोग खुलकर कुछ कहने का साहस नहीं कर रहे हैं. इस मौके पर इकबाल मोहम्मद शमी, सुधीर यादव, शब्बीर अंसारी, राइन शाहिद एकबाल मुन्ना, जितेंद्र किशोर, रेणु सहनी, रंजीत रजक, रमेश दीपू, शिवचंद्र राय, पाले खान, दीपक ठाकुर मोजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel