मनियारी़ महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर,हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने डॉ. राधाकृष्णन के बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही प्राचार्य सहित अन्य गुरुजनों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

