मुजफ्फरपुर.
नया टोला स्थित “थियोसॉफिकल लॉज ” के सभागार में जिला शतरंज संघ की नयी कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. सचिव अभिषेक सोनू ने बताया कि नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत किया गया. बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए. इसमें नयी कार्यकारिणी सदस्यों के चयन की सूचना अविलंब अखिल बिहार शतरंज संघ को भेजने. संघ के बैंक खाता को नवनियुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष से जोड़ने, कैलेंडर वर्ष 2025-26 के राज्य रैपिड व ब्लिट्ज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु संघ के 40वें स्थापना दिवस पर 25 दिसंबर को जिला रैपिड व ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करने पर प्रस्ताव पारित हुआ. खिलाड़ियों का संघ से निबंधन करने पर सहमति बनी. संयुक्त सचिव अमित चंदन को निबंधित खिलाड़ियों का परिचय पत्र बनाने हेतु नामित किया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष उदय विकल, कृष्ण सिन्हा, राजीव रंजन, संयुक्त सचिव अमित चंदन, हरि ओम, अजय, संजीव, डॉ अनवर हुसैन, संजीव, सौरव आनंद, धरम, चंदन कर्ण आदि समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

