वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थिति अत्याधुनिक पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में बरसात का पानी घुस गया. वार्ड में नीचे पानी बह रहा था और बेड पर बच्चे भर्ती थे. सुबह जब दस बजे के करीब सफाई कर्मी पहुंचे,तो पानी लगा देख पानी निकालने में जुट गये हैं. सूचना मिलने पर अधीक्षक बाबू साहब झा भी पहुंच जल्द पानी निकासी करने को कहा. उन्होंने कहा कि नाली से पानी कि निकासी नहीं होने पर जल जमाव हुआ है. इसे जल्द से जल्द निकाल कर सफाई करायी जा रही है. यहां बता दें कि अत्याधुनिक पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) खोला गया है. यहां कुपोषित बच्चों की पहचान कर इन्हें इलाज और पोषण मुहैया कराया जा रहा है. नवजात बच्चों के कुपोषण प्रबंधन के लिए अनुसंधान व प्रशिक्षण भी दिया जाता है. यह केंद्र केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि कुपोषित बच्चों की देखरेख के लिए परिजनों को जागरूक किया जाता है. केंद्र में क्लीनिकल वार्ड, उपचारात्मक रसोईघर, परामर्श कक्ष, खेलकूद की सुविधाएं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

