19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली से देवरिया तक रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

हाजीपुर-सुगौली निर्माणाधीन रेललाइन में वैशाली से देवरिया तक 30 किलोमीटर तक किये गये विद्युतीकरण कार्य का बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता राजेंद्र कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया.

हाजीपुर से ट्रेन का वैशाली से देवरिया तक जल्द होगा परिचालन प्रतिनिधि, सरैया हाजीपुर-सुगौली निर्माणाधीन रेललाइन में वैशाली से देवरिया तक 30 किलोमीटर तक किये गये विद्युतीकरण कार्य का बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता राजेंद्र कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया. सड़क मार्ग से अधिकारियों की टीम सबसे पहले देवरिया स्टेशन पहुंची, जहां रेलवे स्टेशन पर ओएचइ तार के साथ नये पुल पर अर्थिंग आने से संबंधित कार्य के साथ अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. उसके बाद वैशाली स्टेशन की तरफ बढ़ने पर पारू खास स्टेशन, सरैया स्टेशन सहित अन्य पुल-पुलिया सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया. वहीं अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि सीआरएस निरीक्षण के पूर्व सभी प्रकार के कार्यों को पूर्ण करना आवश्यक होता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश का शीघ्र अनुपालन करने का आदेश दिया, ताकि हाजीपुर-सुगौली नवनिर्मित रेलपथ पर वैशाली से लेकर देवरिया तक ट्रेन का परिचालन किया जा सके. मालूम हो कि हाजीपुर-सुगौली निर्माणाधीन रेलपथ वैशाली से देवरिया तक 30 किलोमीटर का अम्बे इनरिच (जेवी) द्वारा कराया गया विद्युतीकरण कार्य अंतिम चरण में है. निरीक्षण के बाद हाजीपुर से चलने वाली ट्रेनों का वैशाली से देवरिया तक परिचालन जल्द होने की संभावना है. निरीक्षण के दौरान मुख्य विद्युत अभियंता निर्माण प्रेम प्रकाश शर्मा, उप मुख्य विद्युत अभियंता निर्माण अमित कुमार, सहायक अभियंता जक्की अनवर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत निर्माण पंकज कुमार व अशोक कुमार, वैशाली स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें