बिना बिल के सामान को राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने किया सील उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर त्योहारी मौसम में बाहर से बिना बिल से सामान मंगाये जाने की सूचना पर राज्य कर विभाग ने शहर के छह ट्रांसपोर्टरों के गोदाम में छापेमारी की, जिसमें काफी संख्या में पांच से 28 फीसदी टैक्स निर्धारित वाले सामान मिले, जिसका बिल ट्रांसपोर्टर नहीं दे पाये. इसकी कीमत कई लाख में है, जिसकी गणना की जा रही है. ऐसे सामान को विभाग ने जब्त कर लिया है. विभाग इस पर टैक्स का दोगुना पेनाल्टी वसूलेगा. इसके बाद ट्रांसपोर्टर को सामान वापस किया जायेगा. त्योहार के सीजन में बिना इ-वे बिल और बिल के सामान शहर में पहुंच रहे हैं. इसको लेकर विभागीय सख्ती बढ़ा दी गयी है. विभाग के मोबाइल टीम के अलावा जांच दल रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रांसपोर्टरों के यहां आने वाले सामान पर नजर रख रहा है. संदेह होने पर छापेमारी की जा रही है और बिल से सामान का मिलान किया जा रहा है. विभाग के प्रमंडलीय अपर आयुक्त सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने बताया कि छह गोदाम पर छापेमारी की गयी है. बिना बिल का सामान सीज किया गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

