गर्मी से परेशान यात्री ट्रेन से उतर कर पेड़ों की छांव में गये वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के मझौलिया व सुगौली के बीच आनंद विहार से मुजफ्फरपुर चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) के इंजन में अचानक गड़बड़ी आ गयी. शुक्रवार को फाटक संख्या 83 के समीप ट्रेन 37 मिनट तक रुकी रही. इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री गर्मी से परेशान हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मझौलिया स्टेशन से जैसे ही सप्तक्रांति फाटक संख्या 83 को पार कर रही थी, लगभग 300 मीटर की दूरी पर अचानक रुक गयी. सहायक स्टेशन मास्टर संदीप कुमार ने बताया कि इंजन में तकनीकी गड़बड़ी से 37 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. काफी मशक्कत के बाद टेक्निकल कर्मियों ने गड़बड़ी ठीक की. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ट्रेन रुकने से गर्मी से बेचैन हो गये. रेलखंड के अगल-बगल लगे पेड़-पौधे की छाया में शरण लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है