मुजफ्फरपुर. लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव की 27 को गायघाट से होने वाली वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी जुड़ेंगे. यह जानकारी कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के मुजफ्फरपुर वोटर अधिकार यात्रा में जुड़ने की सूचना पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. प्रियंका गांधी वोटर अधिकार यात्रा में 26 अगस्त को ही सुपौल से जुड़ेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

