मांग के बाद इसीआर की ओर से विस्तार को लेकर तैयार हो रहा फीडबैक रिपोर्ट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रक्सौल से मेहसी के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 75213-14 को जल्द ही मुजफ्फरपुर तक विस्तारित किया जा सकता है. लंबे समय समय से इसकी मांग हो रही, वहीं मुजफ्फरपुर के समस्तीपुर मंडल में शामिल होने के बाद कवायद तेज हो गयी है. इसके तहत इस विस्तार को लेकर पूर्व मध्य रेल (इसीआर) की ओर से फीडबैक लिया जा रहा है. इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल, रक्सौल-मेहसी डेमू ट्रेन रक्सौल जंक्शन से चलकर मेहसी तक लगभग 91 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें तीन घंटे से अधिक का समय लगता है. यह ट्रेन सुबह 11:15 बजे रक्सौल से रवाना होती है और मार्ग में करीब 15 स्टेशनों पर रुकती है. रेलवे के सूत्रों के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती संख्या और मुजफ्फरपुर तक सीधी कनेक्टिविटी की मांग को देखते तैयारी चल रही है. ट्रेन का विस्तार होने से यह मोतीपुर और मुजफ्फरपुर को जोड़ते हुए अपने वर्तमान दायरे से लगभग 40 किलोमीटर अधिक की दूरी तय करेगी. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि फीडबैक रिपोर्ट के आधा पर ही आगे का फैसला लिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

