मुजफ्फरपुर. अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति (बिहार) ने आगामी सत्र 2025-27 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. समिति के अध्यक्ष और सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में समिति के संरक्षक और संयोजक की ओर से एक अति आवश्यक सूचना जारी की गई है. इसके अनुसार, आम चुनाव सत्र 2025-27 के लिए सदस्यों की महत्वपूर्ण आम सभा 16 दिसंबर (मंगलवार ) को अपराह्न 12:30 बजे निर्धारित किया गया है. इसमें समिति की नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया की जायेगी. बैठक का स्थान माड़ीपुर स्थित सकिट हाउस के पीछे पथ निर्माण विभाग परिसर रखा गया है. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिले के सभी अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता से लेकर कनीय अभियंता को आमंत्रित किया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके. नयी कार्यकारिणी का गठन राज्य स्तर के पूर्व व वर्तमान संघ के पदाधिकारियों ई. श्यामनंदन प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष (बेसा) इ. आदित्य नारायण झा, पूर्व महासचिव इ. राजेश्वर मिश्रा, इ. राकेश कुमार, अवर अभियंता संघ के महामंत्री इ. मनमोहन सिंह और इ. ब्रजकिशोर यादव के देख-रेख में संपन्न किया जायेगा. सूचना में यह भी बताया गया है कि नयी कार्यकारिणी के गठन के बाद आगामी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. समिति ने चुनाव से जुड़ी कुछ आवश्यक शर्तें भी रखी हैं, समिति के संरक्षक, श्री वैद्यनाथ सिंह, महामंत्री डॉ. रमेश कुमार, और संयोजक श्री उमेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी संबंधित सदस्यों से तय समय पर उपस्थित होकर चुनाव को सफल बनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

