11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लेटफॉर्म-1 पर चुनौतीपूर्ण ब्लॉक के लिए दो हिस्सों में बांट कर परिचालन की तैयारी

Preparation for operation by dividing it into two parts

लंबा ब्लॉक के लिए बन रही योजना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पुनर्विकास योजना को लेकर निर्माण की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी क्रम में, प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर स्थित पुराने कार्यालयों को तोड़कर नये सिरे से अत्याधुनिक निर्माण कार्य शुरू होना है. इस कार्य के लिए जल्द ही प्लेटफॉर्म पर 101 दिन का लंबा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसकी तैयारी मंडल प्रशासन ने शुरू कर दी है. इस बड़े निर्माण कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए, हाल ही में तैयार हुई कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग में सभी कार्यालयों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दूसरी ओर प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर ब्लॉक लेना रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह जंक्शन का सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म है. इस चुनौती से निपटने के लिए एक विशेष योजना पर काम चल रहा है. प्लेटफॉर्म संख्या-1 को अस्थायी रूप से दो हिस्सों में विभाजित किया जाएगा. बैरिकेडिंग लगभग पार्सल विभाग और पुराने आरपीएफ कार्यालय के सामने रहेगी. बैरिकेडिंग से लेकर प्लेटफॉर्म संख्या-6 तक गाड़ियां प्लेस की जाएंगी. पूछताछ केंद्र की ओर से यात्रियों का प्रवेश प्लेटफॉर्म-1 पर पूरी तरह बंद रहेगा. इस व्यवस्था से जहां एक ओर पुनर्विकास कार्य के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, वहीं दूसरी ओर प्लेटफॉर्म-1 के एक हिस्से का उपयोग जारी रखकर यात्रियों की परेशानी को कम करने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel