मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के चिकनौटा व बड़कागांव में बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक लूटपाट व गोली मारने की घटना के दूसरे दिन भी पुलिस मामले की जांच में जुटी रही. इस दौरान पुलिस द्वारा दो संदिग्धों को उठाया गया. वहीं उससे पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि लूटपाट, छिनतई व गोली मारने को लेकर बदमाशों के धरपकड़ व पहचान के लिए पुलिस गुरुवार की रात भर छापेमारी करती रही. मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच दो संदिग्धों को उठाकर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है. बताते चलें कि बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बड़कागांव झिटकाही सड़क पर दो लोगों से लूटपाट की. वहीं मुजफ्फरपुर हाजीपुर फोरलेन बाइपास पर चिकनौटा के समीप शिवहर के शाहनवाज हुसैन को पैर में गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली. दोनों मामले की एफआइआर करजा थाने में दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

