प्रतिनिधि, बोचहां
प्रखंड मुख्यालय सभागार में भूमि विवाद को लेकर आधा दर्जन थाना क्षेत्र का संयुक्त जनता दरबार का आयोजन किया गया़ इसमें अंचल पदाधिकारी विश्वजीत कुमार और राजस्व अधिकारी जितेंद्र कुमार थे. सैकड़ों लोग बोचहां, गरहां, अहियापुर, हथौड़ी, रामपुर हरि, मुशहरी आदि थाना क्षेत्रों से प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और अंचल क्षेत्र की 20 पंचायतों के भू-स्वामियों ने फरियाद रखी. वहीं आधा दर्जन थानों के पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जनता दरबार में नहीं पहुंच सके. संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी के नहीं आने पर सीओ व आरओ ने जनता दरबार में सुनवाई की. इस दौरान पूर्व के 18 मामलों की सुनवाई की गयी. चार मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं 16 लोगों ने नया आवेदन दिया. इस दौरान सीओ ने सभी नये-पुराने आवेदन में जो पक्ष जनता दरबार में नहीं पहुंच रहे हैं, उसे नोटिस थाना के माध्यम से जारी करने का निर्देश दिया. सीओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि संयुक्त जनता दरबार में किसी भी थाने के थानाध्यक्ष नहीं पहुंचे. दो दिनों के अंदर आधा दर्जन थानों की पुलिस को पत्र भेजकर शनिवार के जनता दरबार में पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी सुनिश्चित कराने को अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

