24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अपहरण मामले में पिन्नू की पत्नी की भी होगी गिरफ्तारी, छापेमारी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार को दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखाने के मामले में मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू बुरी तरह फंस गए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार को दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखाने के मामले में मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू बुरी तरह फंस गए हैं. पुलिस ने उनकी व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट प्राप्त किया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

एसपी डाॅ शौर्य सुमन ने बताया कि विगत 24 घंटे में पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए बिहार के कई जगहों पर छापेमारी की गई है. वह एक सफेदपोश अपराधी है. हालांकि अभी वह पकड़ में नहीं आ सका है. उसके व उसकी पत्नी के खिलाफ न्यायालय से वारंट मिल गया है. अगर वह तीन दिनों में सरेंडर नहीं करेगा तो उसकी व उसकी पत्नी की संपत्ति कुर्क किया जाएगा. एसपी ने बताया कि अपहरण के दौरान पिन्नू ने जिस पिस्तौल व फॉर्च्यूनर गाड़ी का इस्तेमाल किया था, वह उसकी पत्नी के नाम पर है. यह जिला भू माफियाओं से ग्रसित है. इसमें उसकी पत्नी की भी संलिप्तता उजागर हुई है. इधर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. बेतिया में उसके सगे संबंधियों, अन्य संदिग्ध ठिकानों और उसके ससुराल पटना के बुद्धा कॉलोनी में भी छापेमारी की गई है. इस मामले में एक अभियुक्त सामनाथ उर्फ श्यामनाथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है मामला

बता दें कि शनिवार को पिन्नू ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर दहाड़ी मजदूर शिवपूजन महतो का अपनी गाड़ी से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद उसे अपने होटल में लाकर जमीन के कागजात पर निशान बनवाया था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी वॉयरल हुआ था. इस मामले में शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर ली थी. पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel