Pink bus in Bihar: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) का मुजफ्फरपुर डिपो पिंक बसों का परिचालन शुरू करने की तैयारी में जुट गया है. जानकारी मिली है कि ये बसें जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय के बीच चलाने की योजना बनाई जा रही है.
अगले सप्ताह हो सकता है निर्णय
इस कड़ी में इमलीचट्टी बस स्टैंड से एसकेएमसीएच के बीच भी एक-दो पिंक बस चलाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस पर मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अभी निर्णय नहीं ले सके हैं. बताया जा रहा है कि इस पर अगले सप्ताह में निर्णय लिया जा सकता है. बीते दिन मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर को 16 और पिंक बसें दी है.
इन रूटों पर जारी है सेवा
इससे पहले से चार बस मिला हुआ है जो मुजफ्फरपुर से केसरिया, चकिया, शिवहर और पूसा रूट पर चल रही हैं. हालांकि, अभी इन बसों में पैसेंजरों की संख्या बहुत कम है. ऐसे में डिपो इस बात का आकलन कर रहा है कि महिला पैसेंजर पिंक बसों को किस रूट पर अधिक मिलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पटना में शुरू हुई पिंक बस सेवा
बता दें कि महिलाओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने पिंक बस सेवा शुरू किया है जिसके तहत पटना, भागलपुर व मुजफ्फरपुर में इसकी सेवा मिलनी शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें: Durga Puja 2025: आर्टिफिशियल तालाब में होगा मूर्ति विसर्जन, पटना में इन गंगा घाटों पर बनेंगे 10 तालाब

