मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू प्रशासन ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 23 व 24 के स्वच्छ व पारदर्शी आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी की है. परीक्षा को कड़ी निगरानी में कराने के लिए व्यापक व फुलप्रूफ एक्शन प्लान तैयार किया है. पैट के आयोजन के चलते सोमवार व मंगलवार को विवि के पीजी विभागों के साथ-साथ सभी अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा. इसके अतिरिक्त, वैशाली के आरएन कॉलेज, हाजीपुर में भी शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में शोधार्थी शामिल होंगे. विवि प्रशासन का लक्ष्य है कि बिना किसी बाधा व पूरी ईमानदारी के साथ यह प्रवेश परीक्षा संपन्न हो, जिसके लिए सुरक्षा व व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

