प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के सरैया रेलवे हॉल्ट पर शनिवार की दोपहर एक झपट्टामार गिरोह के एक सदस्य को पुलिस के हवाले किया गया. देवरिया से सोनपुर तक जाने वाली ट्रेन में पारू खास और सरैया हॉल्ट स्टेशन के बीच एक यात्री का मोबाइल छीनने के क्रम में युवक को पकड़ा गया. वह गोपालगंज जिले का निवासी है. मामले में सरैया हॉल्ट के टिकट एजेंट बिट्टू कुमार ने बताया कि देवरिया से सोनपुर के लिए चलने वाली ट्रेन में पारू खास और सरैया हॉल्ट के बीच एक युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास करने पर लोगों ने युवक को पकड़ लिया़ सरैया हॉल्ट पर उतारकर डायल 112 पुलिस को सौंप दिया गया. बताया कि सरैया हॉल्ट पर कुछ लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई करते देख पूछने पर घटना की जानकारी मिली. मामले की सूचना सरैया पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने तक आरोपी को एक कमरे में बंद कर रखा गया था. लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया. वहीं स्टेशन के समीप के गांव के युवकों को सूचना देने पर लोगों ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया और डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

