वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीते 48 घंटों से दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब मंडरा रहा है. भीषण गर्मी और चिलचिलाहट वाली धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल है. सोमवार का दिन होने के बावजूद सड़कों पर दोपहर के समय भीड़-भाड़ कम रही. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम सूखा रहने की संभावना है, जिससे गर्मी से कोई खास राहत मिलने के आसार नहीं हैं. दिन में निकलना मुश्किल हो गया है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. लू के थपेड़ों और तेज धूप के कारण बाजारों में भी रौनक कम हो गयी है. डॉक्टरों ने लोगों को खासकर बच्चों और बुजुर्गों को धूप में निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. लू से बचाव के लिए हल्के कपड़े पहनने और छाता या टोपी का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गयी है.आइसक्रीम व शरबत के दुकानों पर बढ़ी भीड़
दोपहर होते ही शहर की सड़कें वीरान नजर आती हैं, लेकिन लस्सी, शरबत, जूस, और आइसक्रीम की दुकानों पर ग्राहकों की कतारें देखी जा सकती हैं. ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. दुकानदार बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. एक जूस विक्रेता ने बताया, गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग आते-जाते समय कुछ ठंडा पीना पसंद करते हैं. नींबू पानी, गन्ने का रस और फलों के जूस की मांग सबसे ज्यादा है.नौ जून का रिकॉर्ड
अधिकतम तापमान 39.2 डिग्रीन्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री
नौ जून का रिकॉर्ड
अधिकतम तापमान 39.8न्यूनतम तापमान 25
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है