माधव 44 चैंबर ऑफ काॅमर्स ने की व्यवसायियों के साथ बैठक जीएसटी का किया विश्लेषण, नफा-नुकसान पर चर्चा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चैंबर सभाकक्ष में बैठक की. इसमें जीएसटी स्लैब में परिवर्तन की सराहना की गयी. चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि फूड सेक्टर में पांच व 18 फीसदी का जीएसटी हटाये जाने व अनेक खाद्य-पदार्थों को 12 फीसदी से पांच फीसदी के दायरे में रखने जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. कैंसर की दवाओं व जीवन रक्षक दवाओं से जीएसटी हटा कर बीमार लोगों पर आर्थिक दबाव कम किया गया है. कृषि क्षेत्र व खाद पर 18 फीसदी से घटा कर पांच फीसदी जीएसटी लगाये जाने से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कोयले पर सेस हटाकर उसे जीएसटी के पांच फीसदी से वृद्धि कर 18 फीसदी के दायरे में रखा गया है. इससे उद्योग व विद्युत उत्पादन पर तो प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन कोयला महंगा हो जायेगा. स्टेशनरी आइटम से जीएसटी हटाया जाना भी सरकार का अच्छा सोच है. हैंडीक्राफ्ट, लेदर, डिफेंस व फुटवेयर सेक्टर में भी 18 से घटा कर जीएसटी पांच फीसदी किया गया है. यह भी स्वागतयोग्य है. बैठक में महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, कोषाध्यक्ष अंकित हिसारिया, सज्जन शर्मा, विनोद केजरीवाल, शिवरतन ढंढारिया, अंबिका ढंढारिया, संजय पोद्दार, राजीव केजरीवाल, भरत अग्रवाल, अशोक नेमानी, निकेत नाथानी, अरुण, निशात केजरीवाल व श्रवण छापड़िया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

