वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में सोमवार को अधिक भीड़ रहने व पर्ची कटने में देरी होने पर मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मरीज के हंगामा की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ओपीडी में पहुंचे. उन्होंने पर्ची काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को जल्द से जल्द पर्ची काटने का निर्देश दिया. लाइन में लगे मरीजों को शांत करने और सभी का इलाज होने का आश्वासन दिया. इसके बाद मरीज शांत हुए. इसके बाद सीएस ओपीडी में चिकित्सक हैं या नहीं, इसका जायजा लिया. निरीक्षण के दाैरान वार्ड में चिकित्सक के राउंड नहीं लगाने पर भड़क गये. वहीं ओपीडी में महिला मरीजाें की काफी संख्या हाेने और मात्र दो काउंटर हाेने पर नाराजगी जतायी. कहा कि एक और काउंटर खाेला जाये, ताकि जल्दी से मरीजाें का इलाज हाे सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

