:: एसकेएमसीएच में मानवता शर्मशार ::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. वार्ड में भर्ती एक अज्ञात मरीज की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गयी लेकिन अस्पताल कर्मियों की लापरवाही का आलम यह रहा कि मृत मरीज के शव को सम्मानजनक तरीके से पोस्टमार्टम ले जाने के बजाय शव को बेड पर लगे गद्दा और बेडशीट सहित सीढ़ी के नीचे जमीन पर फेंक दिया गया. शव के पास ही झाड़ू रखा था. वहीं पर आसपास लोग गुटखा खाकर थूके थे. यह अस्पताल की व्यवस्था व कर्मियों की संवेदनहीनता को उजागर करता है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह शव सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक सीढ़ी के नीचे पड़ा रहा, लेकिन किसी अधिकारी, डॉक्टर या नर्स ने इसकी सुध नहीं ली. अस्पताल में आने-जाने वाले मेडिकल स्टाफ की नज़रों के सामने शव पड़ा रहा, फिर भी किसी ने इसे हटाने या पोस्टमार्टम भेजने की जिम्मेदारी नहीं ली. जब इस संबंध में कंट्रोल रूम से पूछा गया तो बताया गया कि मरीज की मौत रात में ही हो गई थी. इसके बाद कर्मियों ने शव को उसी के गद्दे और बेडशीट के साथ सीढ़ी के नीचे रख दिया है. यह स्थिति अस्पताल प्रबंधन की गंभीर विफलता को भी उजागर करती है. लापरवाही का एक और बड़ा उदाहरण यह रहा कि नाइट शिफ्ट के मैनेजर सोहेल अख्तर को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. उन्होंने बिना जानकारी लिए ड्यूटी दूसरे मैनेजर को हैंडओवर कर दिया. मंगलवार दोपहर तक शव उसी हालत में पड़ा रहा और किसी अधिकारी ने इसे हटवाने की जहमत नहीं उठाई. वहां से आने-जाने वाले लोगों में शव देख कर आक्रोश था. मंगलवार की दोपहर में अस्पताल प्रबंधन के अलावा किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. पुलिस की पहल पर देर शाम शव को वहां से हटा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसकेएमसीएच उपाधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. अगर ऐसा मामला है तो इसकी जांच करायी जाएगी. ऐसे करने वाले कर्मी पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

