केमिकल व उपकरणों की कमी से हंगामा, बुधवार से जांच शुरू होने का दावा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जांच बाधित रहने से मंगलवार को मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जांच नहीं होने से नाराज मरीजों और उनके परिजनों ने हंगामा भी किया. बाद में कर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया. जांच ठप रहने से इलाज की प्रक्रिया प्रभावित हुई और कई मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा. दो दिन से भटक रहे मरीज मॉडल अस्पताल से इलाज कराने आए पवन कुमार ने बताया कि सोमवार को दूसरी पाली में डॉक्टर को दिखाया, लेकिन जांच नहीं होने के कारण लौटना पड़ा. मंगलवार को फिर अस्पताल पहुंचे, लेकिन पैथोलॉजी जांच दोबारा बाधित मिली. जांच नहीं होने से इलाज आगे नहीं बढ़ सका. उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी विभाग में केमिकल और आवश्यक उपकरणों की भारी कमी है, जिससे निजी जांच घर में जाना मजबूरी बन गया है. कौन-कौन सी जांचें रहीं बाधित केमिकल की कमी के कारण लीवर फंक्शन टेस्ट, ब्लड कल्चर, किडनी जांच सहित कई सामान्य व जरूरी जांचें नहीं हो पा रही हैं. फिलहाल केवल हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की जांच ही की जा रही है. मरीज आउटडोर में डॉक्टर को दिखाने के बाद जांच नहीं होने पर वापस लौट रहे हैं या निजी लैब का सहारा ले रहे हैं. अधीक्षक का बयान अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने बताया कि पैथोलॉजी केमिकल की डिमांड पहले ही भेजी गई थी. केमिकल आने की सूचना थी, लेकिन समय पर नहीं पहुंचने से परेशानी हुई है. देर शाम तक आपूर्ति होने की संभावना है और बुधवार से जांच कार्य शुरू हो जाएगा. अधीक्षक ने बताया कि बिहार मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएससीएल) को केमिकल और आवश्यक उपकरण शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर रोगी कल्याण समिति की निधि से तत्काल खरीदारी करने का भी आदेश दिया गया है. अधीक्षक ने बताया कि बिहार मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएससीएल) को केमिकल और आवश्यक उपकरण शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर रोगी कल्याण समिति की निधि से तत्काल खरीदारी करने का भी आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

