डी- 9 अभिभावक-शिक्षक बैठक में 150 से अधिक लोग आये वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी में अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. इसमें 150 अभिभावकों ने यह जाना कि उनके बच्चे पढ़ भी रहे हैं या नहीं. प्राचार्य प्रो एमके झा ने कहा कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक व समग्र विकास पर केंद्रित अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो अभिषेक कुमार, विभागाध्यक्ष (फार्मेसी) डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस संवाद से छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव प्राप्त होते हैं. विभागाध्यक्षों व शिक्षकों ने छात्रों की प्रदर्शन रिपोर्ट दी. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं के मेंटर्स भी मौजूद रहे. अभिभावकों ने संस्थान की शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास, प्रयोगशालाएं, रिसर्च लैब, स्मार्ट कक्षाएं, डिजिटल लाइब्रेरी व नयी चिकित्सा सुविधाओं सहित कई तकनीकी पहलुओं की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

