– जिला सड़क सुरक्षा समिति की डीएम और एसएसपी ने की समीक्षा – हिट एंड रन मामले में परिवहन विभाग को ससमय थाना से उपलब्ध कराये आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सड़क दुर्घटना को रोकने तथा ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की. जिसमें मधौल से पहाड़पुर तक जानेवाले नये बाइपास (एनएच 77) पर दुर्घटनाओं और अपराध को रोकने को लेकर पुलिस आउट पोस्ट बनेगा. इसके लिए स्थल चिह्नित करने का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया गया. वहीं दुर्घटना रोकने और सुरक्षित आवागमन को लेकर डीएम ने एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, एसडीपीओ पूर्वी व पश्चिमी, ट्रैफिक डीएसपी को बाइपास भ्रमण कर सर्वे करने और दुर्घटना वाले स्थल को चिह्नित कर सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. श्रावणी मेला को देखते हुए सकरी चौक तथा संगम घाट पर हाईमास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिये गये. जूरन छपरा में जिला परिषद की जमीन को पार्किंग के रूप में विकसित करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया. इसके लिए एसडीओ पूर्वी व ट्रैफिक डीएसपी को स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके साथ ही एनएच और एसएच पर ब्लैकस्पाट को चिह्नित करने तथा उपयुक्त स्थल पर साइनेज और लाइट लगाने का निर्देश दिये गये. ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर पुलिस विभाग द्वारा 3.62 करोड़ तो परिवहन द्वारा 12.90 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. इस पर लगातार जांच जारी रखने के निर्देश दिये गये. हिट एंड रन मामले में पीड़ितों को ससमय अनुग्रह अनुदान का भुगतान करने को लेकर डीएम ने सभी थानाध्यक्ष को ससमय आवेदन डीटीओ ऑफिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, इसको लेकर हाल ही में जिले के सभी थानों के पुलिस को प्रशिक्षण भी दिया गया. स्पष्ट रूप से कहा गया कि थानास्तर से रिपोर्ट के कारण मुआवजा में देरी होने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. लोगों की बीच फैलाये जागरूकता डीएम ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने, जगह जगह होर्डिंग लगाने, ऑडियो-वीडियो जागरूकता रथ प्रखंडवार चलाने के निर्देश दिये. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने तथा मानवता का कर्तव्य निभाने की अपील की है. इसमें मदद करने वालों को दस हजार रुपये राशि इनाम स्वरूप दी जाती है. वाहन चलाते समय न तो मोबाइल से बात ना करें और न ही सेल्फी लें, सीट बेल्ट लगाये, हेलमेट पहने, ओवरटेक और ओवरस्पीड ना चले, लेन बदलने पर संकेत आदि का पालन करने की अपील लोगों से की गयी. बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, सीएस डॉ अजय कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव, डीएसओ प्रभात कुमार, एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण, समिति के सदस्य उदय शंकर प्रसाद सिंह, मुकेश शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है