मुजफ्फरपुर. जिला स्कूली तैराकी प्रतियोगिता बिहार प्राधिकरण व जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को अखाराघाट स्थित स्विम्फीट स्विमिंग अकादमी में सोमवार को आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार,स्विम्फीट निदेशक आभास कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता का संचालन जिला तैराकी सचिव सह नोडल कुंदन राज, मिथलेश शर्मा, सनातन राज, ओमप्रकाश आदि ने किया. प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक 50 मी. फ्री स्टाइल में संत जेवियर्स के तरुश मोर (प्रथम), प्रभात तारा का रेयान सिन्हा (द्वितीय), बालिका में डी ए वी बखरी की अभीश्री ( प्रथम), मध्य विधालय सुस्ता की वर्षा राज (द्वितीय), जी डी मदर की आयुशी सिंहा (तृतीय), वहीं अंडर 17 के 50 मी. फ्री बालक में संत जेवियर्स अरिहंत जगदीश चौधरी (प्रथम), नार्थ पॉइंट का सत्यम कुमार ( द्वितीय), संत जेवियर्स का अमर्त्या भरद्वाज (तृतीय), बालिका वर्ग में मध्य विधालय माधोपुर सुस्ता की वैष्णवी राज (प्रथम), उच्च विधालय, धनौर की खुशी कुमारी ( द्वितीय), 50 मी. ब्रेस्ट में मुखर्जी सेमिनरी की आर्यन आर्या (प्रथम), उच्च विधालय उन्सर का अभिषेक कुमार (द्वितीय), तृतीय संगम कुमार उन्सर, अंडर 14 बालिका में नार्थ पॉइंट की समयरा रमण (प्रथम), जी डी मदर की आयुशी सिन्हा (द्वितीय), म. वि. माधोपुर सुस्ता का वर्षा राज (तृतीय) समेत कई सरकारी व निजी विद्यालय के तैराकों ने पदक जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

