::: रेल यात्रियों को हुई भारी परेशानी, देरी पर एक्स हैंडल पर शिकायत; रेलवे ने सार्वजनिक नहीं की थी ब्लॉक की जानकारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी-सुगौली रेलखंड पर शनिवार को रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सिमरा स्टेशन पर बन रहे फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के गर्डर की लांचिंग के लिए रेलवे ने अप लाइन पर पांच घंटे का ब्लॉक लिया, जिससे ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अप लाइन पर ब्लॉक रहने के कारण मुजफ्फरपुर-आनंद विहार रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई. गर्डर लॉन्चिंग की वजह से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को बीच रास्ते में ही घंटों रोकना पड़ा. इसमें अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) जो मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पिपरा स्टेशन पर 40 मिनट से अधिक समय तक रोके रखा गया. रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को सुगौली स्टेशन पर एक घंटा तीन मिनट तक खड़ा रहना पड़ा, जिससे यात्री परेशान रहे. इसके अलावा, 12558 डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट और 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को भी इस दौरान रोक-रोककर चलाया गया, जिससे ये ट्रेनें भी देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं.यात्रियों ने ””एक्स”” पर की शिकायत
ट्रेनों के बीच रास्ते में रुकने और विलंब होने से यात्रियों में नाराजगी दिखी. कई यात्रियों ने रेलवे के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर ट्रेनों के देर से परिचालन को लेकर पोस्ट किए और ट्रेनों को अविलंब शुरू करने की मांग की. हालांकि, रेलवे ने यात्रियों को स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि पिपरा और सुगौली जैसे स्टेशनों पर ट्रेनें क्यों रोकी गई हैं. जवाब में केवल खेद व्यक्त करते हुए जल्द ही मामले पर निष्कर्ष निकालने की बात कही गई.पहले से थी तैयारी, पर सूचना नहीं
सिमरा स्टेशन पर एफओबी का निर्माण हो रहा है, जिसकी गर्डर लॉन्चिंग शनिवार को होनी थी. इस कार्य के लिए रेलवे ने पहले से पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन यात्री हित में इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रसारित नहीं की गई. बापूधाम आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने ब्लॉक की पुष्टि करते हुए बताया कि गर्डर लॉन्चिंग की वजह से ही ट्रेनों को रोका गया था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ब्लॉक के दौरान स्टेशन पर किसी तरह का हंगामा या अप्रिय घटना नहीं हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

