औराई. थाना क्षेत्र के एनएच-77 सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मार्ग के बागमती नदी पर बने कटौझा पुल पर रविवार की रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी़ इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान रून्नीसैदपुर थाना के देकुली रायपुर गांव के सतीश कुमार (35) के रूप में हुई. वहीं घायलों की शिनाख्त नहीं हो पायी है़ बेदौल ओपी के दारोगा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब नौ बजे गश्ती के क्रम में कटौझा पुल पर दो बाइक पर सवार पांच लोग सड़क पर गिरे हुए थे, जिन्हें एसकेएमसीएच लाया गया ह़ै घायलों के परिजन के आने के बाद उसकी शिनाख्त हो पायेगी. वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म होता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

