21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैगिंग मामले में संदिग्ध दर्जन भर छात्रों को नोटिस

रैगिंग मामले में संदिग्ध दर्जन भर छात्रों को नोटिस

एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष रखेंगे अपना पक्ष

उनके अभिभावक को भी दी गयी सूचना

कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा

नहीं हुए तो सख्त कार्रवाई की जायेगी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमआइटी में एक सप्ताह पूर्व नवनामांकित जूनियर छात्र से रैगिंग मामले में 2024 बैच के दर्जन भर संदिग्ध छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने नोटिस भेजा है. छात्रों को कहा गया है कि वे एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें. उनकी भूमिका इस मामले में संदिग्ध लगी है. कई जगह उन्हें समूह में घूमते पाया गया है. ऐसे में यदि वे कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो कॉलेज प्रशासन कार्रवाई करेगा. इसकी जानकारी उनके अभिभावक को भी दी जा रही है. वहीं कॉलेज प्रशासन ने चाय दुकानदार को भी पत्र भेजा है. पूछा है कि रैगिंग के दौरान दुकान पर कौन-कौन छात्र उपस्थित थे. इसका ब्योरा दें. साथ ही आगे से छात्रों की भीड़ दुकान पर न जमे इसकी चेतावनी भी दी गयी है. प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी जा रही है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एमके झा ने बताया कि कमेटी जांच कर रही है. अबतक जिन छात्रों की भूमिका संदिग्ध लगी है. उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. वहीं चाय दुकानदार को भी नोटिस भेजकर जानकारी मांगी गयी है. कमेटी के सदस्यों को कहा गया है कि वे कक्षाएं समाप्त होने के बाद संध्या में एक बार दोनों गेट के आसपास घूमने वाले छात्रों की जानकारी संग्रहित करें. प्राचार्य ने बताया कि अबतक पीड़ित छात्र ने कॉलेज प्रशासन के समक्ष अपनी शिकायत नहीं रखी है. नवनामांकित छात्रों की काउंसेलिंग की जा रही है कि वे बेझिझक शिकायत करें. उनकी पहचान गोपनीय रखकर कॉलेज प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. मामले से ब्रह्मपुरा थाने को भी अवगत करा दिया गया है. प्राचार्य ने यह भी कहा कि जो ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. वहां शीघ्र हाई रिजाल्युशन वाले कैमरे इंस्टाल किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel