एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष रखेंगे अपना पक्ष
उनके अभिभावक को भी दी गयी सूचना
कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा
नहीं हुए तो सख्त कार्रवाई की जायेगी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
एमआइटी में एक सप्ताह पूर्व नवनामांकित जूनियर छात्र से रैगिंग मामले में 2024 बैच के दर्जन भर संदिग्ध छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने नोटिस भेजा है. छात्रों को कहा गया है कि वे एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें. उनकी भूमिका इस मामले में संदिग्ध लगी है. कई जगह उन्हें समूह में घूमते पाया गया है. ऐसे में यदि वे कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो कॉलेज प्रशासन कार्रवाई करेगा. इसकी जानकारी उनके अभिभावक को भी दी जा रही है. वहीं कॉलेज प्रशासन ने चाय दुकानदार को भी पत्र भेजा है. पूछा है कि रैगिंग के दौरान दुकान पर कौन-कौन छात्र उपस्थित थे. इसका ब्योरा दें. साथ ही आगे से छात्रों की भीड़ दुकान पर न जमे इसकी चेतावनी भी दी गयी है. प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी जा रही है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एमके झा ने बताया कि कमेटी जांच कर रही है. अबतक जिन छात्रों की भूमिका संदिग्ध लगी है. उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. वहीं चाय दुकानदार को भी नोटिस भेजकर जानकारी मांगी गयी है. कमेटी के सदस्यों को कहा गया है कि वे कक्षाएं समाप्त होने के बाद संध्या में एक बार दोनों गेट के आसपास घूमने वाले छात्रों की जानकारी संग्रहित करें. प्राचार्य ने बताया कि अबतक पीड़ित छात्र ने कॉलेज प्रशासन के समक्ष अपनी शिकायत नहीं रखी है. नवनामांकित छात्रों की काउंसेलिंग की जा रही है कि वे बेझिझक शिकायत करें. उनकी पहचान गोपनीय रखकर कॉलेज प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. मामले से ब्रह्मपुरा थाने को भी अवगत करा दिया गया है. प्राचार्य ने यह भी कहा कि जो ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. वहां शीघ्र हाई रिजाल्युशन वाले कैमरे इंस्टाल किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है