प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के देवगन गांव में करेंट लगने से नौवीं की छात्रा महेंद्र सहनी की पुत्री पूनम कुमारी (17) की मौत हो गयी. घटना के समय छात्रा अपने घर की साफ-सफाई कर रही थी. इसी क्रम में बिजली की चपेट में आ गयी. जब तक घर के लोग कुछ समझते, तब तक उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घर की बिजली काटी गयी़ घटना के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ वहीं छात्रा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

