– जल्द शहर की मुख्य सड़कों की तरह गलियों की सड़क का होगा कालीकरण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन ने शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए कच्ची गलियों, नालियों और मुख्य सड़कों के पक्कीकरण (कालीकरण) से जुड़ी योजनाओं की प्राथमिकता सूची मांगी है. यह फैसला 28 अगस्त, 2025 को हुई निगम बोर्ड की बैठक में चर्चा के बाद लिया गया. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी वार्ड निरीक्षकों और कनीय अभियंताओं को एक पत्र जारी किया है. कहा गया है कि वे अपने-अपने वार्डों के लोगों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत करके इन विकास कार्यों की प्राथमिकता सूची एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में जमा कराएं. इस पहल का मकसद शहर में विकास योजनाओं को सही ढंग से लागू करना है. बताते चलें कि महानगर की तर्ज पर स्मार्ट सिटी के गली मोहल्ले की सड़कें भी चकाचक होंगी. मुख्य सड़कों की तरह इन सड़कों को सीमेंट के बजाये पिच (डामर) से बनेंगी. नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह फैसला हवा में फैलने वाले प्रदूषण और सड़कों की बढ़ती ऊंचाई की समस्या को देखते हुए लिया गया है. सीमेंट की सड़कें बनने से पुराने मकान सड़क से नीचे हो जा रही है. और बरसात के मौसम में लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके साथ ही सीमेंट से बनने वाली सड़कें से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, इसको लेकर यह फैसला लिया गया कि भविष्य में सभी नई और पुरानी सड़कों कालीकरण किया जायेगा. कालीकरण का सबसे बड़ा फायदा उस सड़क पर धूल मिट्टी नहीं उड़ती है, घर के आसपास स्वच्छता बनी रहती है. चिकनी सड़क से यातायात सुगम रहता है, इतना ही नहीं अच्छी सड़कों पर दुर्घटना का जोखिम भी कम होता है. उबड़ा खाबड़ सड़कें सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण होती है. इन सड़कों पर पानी रूकता नहीं, जल्दी बह जाता है. कच्ची पीसीसी या खराब सड़कों के मुकाबले में कालीकरण पिच सड़क चलने फिरने और बेहतर होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

