11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर से दिल्ली नन एसी का 1013 तो एसी सीट का किराया 1121 रुपये

Muzaffarpur to Delhi non AC fare is Rs 1013

मुजफ्फरपुर से दिल्ली नन एसी का 1013 तो एसी सीट का किराया 1121 रुपये

– दिल्ली, झारखंड व बंगाल के लिए मुजफ्फरपुर रीजन को मिलेगी 49 बसें

– ट्रेन में अधिक भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग पीपीपी मोड पर खरीद रहा बस

– दूरी, सीट के अनुसार सब्सिडी की राशि 400 रुपये से लेकर 1115 रुपये तक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दुर्गा पूजा, छठ, ईद, होली में देश के विभिन्न राज्यों में इसमें दिल्ली, यूपी, पंजाब, पश्चिम बंगाल से बिहार के कामगार व आम नागरिकों को वापस आने में ट्रेन में जो भीड़ के कारण परेशानी होती थी. वह अब नहीं होगी, सरकार ने इसको लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से एसी व नन एसी बस चलाने जा रही है. जिसकी ऑनलाइन विभाग के वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है. वेबसाइट में कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण साइट थोड़ी स्लो है, जिसमें सुधार चल रहा है. यात्री खुद से अपने टिकट की बुकिंग कर सकते है. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) मुजफ्फरपुर रीजन को 49 बस उपलब्ध करायी जायेगी, बस की खेप जल्द पहुंचेगी. मुजफ्फरपुर रीजन अंतर्गत जिलों से यह बस दिल्ली, यूपी, पंजाब और बंगाल रूट में चलेंगे. इसमें मुजफ्फरपुर से दिल्ली, शिवहर से दिल्ली, सीतामढ़ी से दिल्ली, बेतिया से दिल्ली, गोपालगंज से सिल्लीगुडी, छपरा से बलिया, मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुडी, मुजफ्फरपुर से रांची के लिए बस का परिचालन किया जायेगा. जल्द ही इसकी समय सारणी अपडेट कर सार्वजनिक की जायेगी ताकि यात्रियों को इसकी पूरी जानकारी मिल सके. बसों का परिचालन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक त्योहारी सीजन में दुर्गापूजा, दीपावली, छठ जैसे पर्व पर किया जायेगा. ताकि प्रदेश में रहने वाले बिहारवासियों को सुरक्षित व सस्ती यात्रा मिल सके. इसमें जो टिकट का शुल्क है उस पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी. वर्तमान समय में मुजफ्फरपुर से दिल्ली ट्रेन में थर्ड एसी का किराया कम से कम 1400 रुपये है जो एसी बस में करीब 1121 रुपये है. दूरी, सीट के अनुसार सब्सिडी की राशि 400 रुपये से लेकर 1115 रुपये तक है. लोगों की जानकारी के लिये टॉल फ्री नंबर 1800-345-7251 की शुरुआत की गयी है. जिसमें यात्री बस सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते है. वहीं पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर बसों की टाइमिंग व सीट आदि की जानकारी उपलब्ध होगी. इसे जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर सभी रीजन के आरएम की प्रतिनियुक्ति पटना मुख्यालय में की गयी है, अब तक 225 बसों का बिहार के विभिन्न जिलों से परिचालन को लेकर रूट मैप तैयार किया जा चुका है.

सब्सिडी के बाद किराया

जिलानन-एसीएसी सीटएसी स्लीपर

दरभंगा से दिल्ली1075 रुपये1190 रुपये1796 रुपये

मुजफ्फरपुर से दिल्ली1013 रुपये1121 रुपये1692 रुपये

शिवहर से दिल्ली1057 रुपये1170 रुपये1766 रुपये

सीतामढ़ी से दिल्ली1068 रुपये1183 रुपये1785 रुपये

सुपौल से दिल्ली1215 रुपये1345 रुपये2030 रुपये

मधुबनी (दरभंगा) से अंबाला1193 रुपये1321 रुपये1994 रुपये

मधुबनी से गुरुग्राम1104 रुपये1223 रुपये1845 रुपये

मधुबनी से पानीपत1215 रुपये1345 रुपये2030 रुपये

मधुबनी (मुजफ्फरपुर) से अंबाला1129 रुपये1250 रुपये1886 रुपये

छपरा से बलिया75 रुपये83 रुपये125 रुपये

बेतिया से सिलीगुड़ी559 रुपये619 रुपये934 रुपये

गोपालगंज से सिलीगुड़ी551 रुपये610 रुपये921 रुपये

मोतिहारी से सिलीगुड़ी514 रुपये570 रुपये859 रुपये

मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी422 रुपये467 रुपये705 रुपयेB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel