10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के पीएचसी में नवजात बदलने का आरोप, जन्म के समय पुत्र व बाद में बताया पुत्री

मुजफ्फरपुर के मड़वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात को बदलने का आरोप लगाते हुए प्रसूता के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. प्रसूता के स्वजनों का कहना था कि रात में जब बच्चे का जन्म हुआ तो कहा गया कि बेटा हुआ है.

मुजफ्फरपुर के मड़वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात को बदलने का आरोप लगाते हुए प्रसूता के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. प्रसूता के स्वजनों का कहना था कि रात में जब बच्चे का जन्म हुआ तो कहा गया कि बेटा हुआ है. बेटा जन्म लेने की बात बता नेग भी लिया गया. इसके बाद इसकी सूचना अन्य रिश्तेदारों को भी मोबाइल से दी गयी. मगर सुबह में पता चला कि शिशु पुत्र नहीं पुत्री है. इसके बाद स्वजन पीएचसी पहुंच हंगामा करने लगे.

लड़का जन्म लेने की बात बता इनाम लिया

परिजनों का आरोप था कि रात में ही एक अन्य महिला ने भी बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद बच्चे की अदला बदली कर दी गयी. लोगों ने बताया कि सोमवार की रात्रि में पीएचसी में लगभग साढ़े ग्यारह बजे रक्सा पूर्वी टोला की एक महिला ने शिशु को जन्म दिया था. इसके बाद प्रसव कक्ष के कर्मियों ने लड़का जन्म लेने की बात बता इनाम लिया. इसके बाद मरीज के स्वजनों ने शिशु का फोटो भी खिंचा.

जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया

सुबह में उसे लड़की होने की बात पता चली तो लोग आक्रोशित हो गये. बच्चा बदलने का आरोप लगा हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि अस्पताल के कर्मी की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है. सूचना पर जिप आसिफ इक़बाल, पूर्व सरपंच मनोज सिंह, पूर्व प्रमुख मो मोहसिन आदि जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया बुझाया लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था.

Also Read: मुजफ्फरपुर में AES का कहर: अबतक SKMCH में भर्ती 12 बच्चों में हो चुकी है एइएस की पुष्टि
कपड़े की पहचान करवाकर बच्चा का सत्यापन करवाया गया

बाद में पहुंचे करजा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश, अस्पताल के बीसीएम टप्पू गुप्ता व जनप्रतिनिधियों ने रात को जो बच्ची का फोटो अपने परिजन को भेजा गया था. उसके फोटो व लपेटे हुए कपड़े की पहचान करवाकर बच्चा का सत्यापन करवाया गया. उसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों को आपसी सहमति से दोनों बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया.

डॉक्टर व पीएचसी प्रभारी गायब रहते हैं

जिप सदस्य आसिफ इक़बाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के कहना है कि अस्पताल नर्स व अन्य कर्मियों द्वारा चलाया जाता है आये दिन डॉक्टर व पीएचसी प्रभारी गायब रहते हैं. बीसीएम टप्पू गुप्ता ने बताया कि परिजनों की गलतफहमी के कारण इस तरह की घटना हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें